जिन्दगी नें पथिक से कहा एक दिन,
मुझको कम ना समझ आजमाकर के देख|
ग़म की गायब करुँ मैं हँसी खोखली,
सोच में क्यूँ पड़ा मुस्कुराकर के देख||
थक गया है या लोगों का डर है तुझे,
तू अकेला ही पर्वत हिलाकर के देख|
लोग पत्थर गिराते हैं तुझपे अगर,
एक तिनके से तारे गिराकर के देख||
तू मेरा चाँद है मै तेरी चाँदनी,
मुझसे रौशन जहाँ को बनाकर के देख|
आसमाँ भी झूकेगा तेरे सामनें,
अपनें सर को तू ऊँचा उठाकर के देख||
~ विनोद यादव "निर्भय"
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY