गुजर देखी ना बसर देखा
ये कैसा अपना घर देखा
मुझे कभी मिल भी जाइये
अब मुझे नही है सबर देखा
लोग मुझे शराबी कहते है
उनकी नजरों का असर देखा
जब इश्क नाम का रोग देखा
तो दवा को बेअसर देखा
के क्यो मै शायर बन गया
क्यो तुझको एक नजर देखा
कि मारे और रोने ना दे
हसीन भी ऐसा जबर देखा
अपना दिल कही भी ना मिला
उफ भटक के दर-बदर देखा
वो भी खोये खोये रहते है
मेरी चाहतों का असर देखा
जब से टूटा है दिल मेरा
शायरी में बिखर बिखर देखा
मैंने अपनी ही आंखों से
कि अपना खूने जिगर देखा
मुसीबतों की गोद के अंदर
इस विपुल को बेखबर देखा
कि चलिये ख़तम भी करते है
ये रंगीन एक सफर देखा........................विपुल
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY