Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

हम बहती हवा है....हमारा वतन-ओ-ठिकाना मत पूछो

 

हम बहती हवा है....हमारा वतन-ओ-ठिकाना मत पूछो
कब तूफान हो के किसे बना लेंगे निशाना.....मत पूछो

 


हमे कई सालों से ख़ुद...अपनी ही.......कोई ख़बर नही
ऐ जमाने,हमसे तो कम से कम हाले-ज़माना मत पूछो

 


मै सितारा हूँ..समंदर में मुझे देख, देखो अपनी दिशा
मैं ज़मीन से हुआ था कब फ़लक को रवाना मत पूछो

 


महफिल में मेरी आ गए तो लो अब शायरी का मज़ा
विपुल कब...किसके लिए..... हुआ था दीवाना मत पूछो.......विपुल त्रिपाठी

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ