Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

Vipul Tripathi

 
  • अर्जुन और कर्ण के बीच युद्ध चल रहा था.
    कर्ण का बाण अर्जुन के रथ को लगता तो रथ तीन इंच पीछॆ चला जाता.और अर्जुन का बाण कर्ण के रथ को लगता तो कर्ण का रथ तीन मीटर पीछॆ चला जाता.
    अर्जुन अपने धनुर्ग्यान पे इतराते उए बोला कि देख् रहे हैं प्रभु कौशल का अन्तर.........
    कृष्ण मुस्कुराये और बोले "अर्जुन तेरे रथ पे स्व्यं मै बैठा हूँ....और जो झंडा तेरे रथ के ऊपर लगा है.... उसपे हनुमान जी ख़ुद विराजमान हैं..., जिनकी पुंछ का एक बाल भी महाबली भीम तक नहीं उठा पाये थे.........अब सोच यदि तू अकेला कर्ण से लड़ रहा होता तो तेरा रथ कर्ण के बाण से 30-30 कोस पीछॆ जा रहा होता.........
    किसी भी लड़ाई में दुश्मन की स्थिति का वस्तुग्यान और अपनी सही स्थिति मालूम होनी अतिआवश्यक है.......

     

  • शायर रोज़ ":खून-ए-जिगर" की शायरी लिखता था....
    एक डॉक्टर ने कहा इसे मेरे पास लाओ मै इसकी बैण्ड बजा दूँगा.
    एक आदमी ने शायर को ब्लड प्रेशर नपवाने के लिए राजी किया और डॉक्टर के पास ले गया........

    शायर- ब्लड प्रेशर देख लीजिये
    डॉक्टर- आप चिता मत करिये......आप को ब्लड प्रेशर नही होगा कभी..
    शायर- क्यों....????
    डॉक्टर- ब्लड ही नही है....प्रेशर कहाँ से होगा.....????
    शायर- फिर ठीक है......आपको ब्रेन हैमरेज नही होगा कभी.........................

     

  • एक श्रीमान बुद्धिमान सिंह थे. बड़े ही सेल्फ मेड टाइप के.....अपनी बुद्धिमानी और अपने अचीवमेंट पे बड़ा नाज़ था.
    एक दिन भरी बाल्टी भर दूध को नाली में डाल रहे थे.....एक आदमी ने कहा कि ऐसा क्यों कर रहे हो....????
    तो बोले तुझे क्या....???मेरा दूध है....मै कुछ भी करूँ....ज्यादातर बुद्धिमान सिंह सरकारी नौकरी में होते है.....
    और ट्यूशन कोचिंग में दूध डालते रहते है......चाहे बच्चे का हुनर कुछ भी हो.................

     

  • एक बार एक कुत्ते ने आदमी को काट लिया
    आदमी को बहुत गुस्सा आया....सोचा कुत्ते की ये मजाल.......????
    हम क्या कुत्ते से कम है.....हम भी कुत्ते को काट के बता देंगे..एक दिन...
    और उसने कुत्ते को काट लिया ........................................................विपुल

 

 

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ