अग़र शक्ति ये है
कि वो आए जहर उगले
तो शक्ति ये भी है
कि हम उसे...ना निगले..कि नारी दिवस पर....हमारा भी ये पैग़ाम सुनते जाओ
पहले दाम्पत्य निभाओ..फिर बेटी बचाओ बेटी पढाओ.जो मालिक ने छोटी पैकेट...संपादक को पकड़ा दी
संपादक ने विज्ञापनी जैकेट..अखबार को पहना दी
विज्ञापन और मालिक....बड़े हो गए
मसले आम आदमी के...सड़े हो गएढाबों भोजनालयो को...प्याज ने चीरा
थाली में आया प्याज की जगह खीरा.
जय सत्ता...फिर भी नही खुलता पत्ता
सड़क पे बंदर...मगर राज है अन्दरजम के उँगली कीजिये.....गुरु गूगल का पैग़ाम
कोई द्रोण अँगूठा माँगें...तो सिंगट्टे से ले काम....गुरु गूगल दोनों खड़े....का के लागौ पाय.....??
गूगल से देख देख...गुरु दियो सब बताय....!!!!.आसमानो ने "Hotel".."The Earth" का board लगा रखा है
फिर भी मुसाफिरों ने 1000 साल रहने का..plan बना रखा हैडॉक्टर और वकील अनुत्पादक वक्त को भी....असल पैसे में बदल सकते है
बशर्ते की......"असल पैसा" आपका हो ......और अनुत्पादक वक्त उनका....पढाई के लिए exam.....और exam के लिए पढाई
और बाकी दिमाग के button सब ...बंद कर दीजिये
वो सज़ा जो अभिभावको....और शिक्षकों को लिए है
उन्हें मासूम बच्चो को देना अब.......बंद कर दीजियेएक थाली में संग खाओ उनके......और समाज का मत करो भक्षण
आरक्षण के नाम पर मत दो नई पीढ़ियों को जात-पांत का प्रशिक्षण.इश्क में हम हर...इम्तेहान ले के मानेगे
लगता है इक-दूजे की जान ले के मानेगे.......नयनो की लागी...कटरिया रे
कि लग गई तेरी नज़रिया रे...........it all started with. a rose
then with dare I proposeतीखे नयनो की लागी कटरिया रे,काट गई उफ हमरा जिगरिया रे
सबसे छिपाना ये इश्क का फसाना,छप जाए ना कोई खबरिया रे....
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY