ली अक्षत पुष्प चंदन और वंदन है
रक्षाबंधन तब जरूर मनाइये दिल से
जब पहरी का युद्ध से अभिनंदन है
जो गद्दार सोशल मीडिया में भारत और चीन के युद्ध मे भारत के पास गोल बारूद की कमी बताते हुए भारत को चीन के आगे एक सप्ताह तक युद्ध मे टिकने की बात कर रहे है और अपनी अल्प बुद्धि का परिचय देते हुए फर्जी पोस्ट से हमारे जबाज सैनिकों का मनोबल तोड़ जिस थाली में खाना उसी में छेद करने का काम कर रहे है उन्हें मेरी चुनोती और सलाह है कि वे मेरी चार पंक्ति सुनकर चीन चले जाएं !
हम पर तुम्हारा पिछला उधार बाकी है
दिया तुमने घाव उसका भार बाकी है
खत्म भी हुआ गोला और बारूद तो !
याद रखना हमारे हौसलौ में धार बाकी है
विशाल शुक्ल
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY