मंझधार में डूब रही किसकी कश्ती
और खामोश वो साहिल कौन सा है ?
घिर आये बादलों के इंद्रधनुषी रंगों में
कोई मुझे बतादे मेरा रंग कौन सा है ?
वो दूर से आया, और दूर न कर पाया
मुझमे और तुझमे वो भरम कौन सा है ?
काफ़िर से नजदीकियां बुतपरस्ती का डर
दहशत ना हो वो खुदा का घऱ कौन सा है ?
सब कुछ मिटादे और खाक में मिलादे
बेज़ान में जां फूंकने का जादू कौन सा है ?
दिल की धडकन थाम कर नासाज कर दिया
धडकन पैदा करदे वो हकीम कौनसा है ?
-------------------------------
विश्वनाथ शिरढोणकर
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY