Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

पप्पू / फेंकू

 

पप्पू पूछे मम्मा से
मेरी दाढ़ी काली है
फेंकू की दाढ़ी सफ़ेद क्यों ?

 

 

मेरी कमीज से भला
उसकी कमीज उजली क्यों ?

 

 

वो कुँवारा मै कुँवारा
फिर भला ये अंतर क्यों ?

 

 

मेरे पास सब कुछ है
फिर भला वो लाडला क्यों ?

 

 

मम्मा बोली पप्पू से
बोली उसकी कोयल सी
बेसुरा तू गाता क्यों ?

 

 

कितना तुझे समझाया
थोडा अपना ज्ञान बढाले
अबोध तू बनता क्यों ?

 

 

वो देशी घी खाकर बड़ा हुआ
तू चीस बटर ही खाता क्यो ?

देशी गेहू का वह आटा खाता
तू पिज्जाबर्गर ही खाता क्यों ?

 

 


----------------------------------------
दोहे
----------
( ७ )
मम्मा से पूछ रहा है पप्पू इतना दो बताय
मनमोहन दिग्गी दोउ खड़े काके लागु पाय !!

 


( ८ )
मांग रही है पप्पू की बहन भाई दूज की भेट
इस बार जीजा को तू दे सारी दिल्ली ही भेट !!

 


----------------------

 

 

विश्वनाथ शिरढोणकर

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ