Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

पर्दादारी

 

मै अगर बेशर्म हो जाऊं तो तुमसे नजरे मिलाऊं
शर्मिंदगी की पर्दादारी है,किधर जाऊं कहाँ जाऊं ?

 

मज़बूर खताओं का ग़िला , पस्ती सूरत का सिला
खोजता तुम्हारा पता , किस ग़ली से कहाँ जाऊं ?

 

कत्लगाह में खड़ा हूँ बेशक कत्ल ही होना हैं
निकल सकूं बाहर तो ज़माने को इंतजार में पाऊं !

 

माना ख़ुदा कीं सबसे बड़ी नियामत हैं मोहब्बत
न हो ये नसीब तो क्या वक़्त गुजरा हो जाऊं ?

 

समुंदर सी थी जिंदगी , सिमटा क़ोई दायरा न था
तराशे जो ढेरों बुत मैंने , लहरों पे कहां से दिखाऊं ?

 


------------------------------
विश्वनाथ शिरढोणकर

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ