वो ख़ामोशी जान लेवा
ये ख़ामोशी नाराज सी !!
वो ख़ामोशी बेशर्मी की
ये ख़ामोशी लाजशर्म सी !!
वो ख़ामोशी अनमनी सी
ये ख़ामोशी कुछ कहती सी !!
वो ख़ामोशी संकोच की
ये ख़ामोशी कुछ सहमि सी !!
वो ख़ामोशी निर्णय की
ये ख़ामोशी अनिर्णित सी !!
वो ख़ामोशी वरदान की
ये ख़ामोशी एहसान सी !!
वो खोमोशी अँधेरे की
ये ख़ामोशी उजाले सी !!
वो ख़ामोशी शरारत की
ये ख़ामोशी शिकायत सी !!
वो ख़ामोशी ओठों की
ये ख़ामोशी चुभन सी !!
वो ख़ामोशी कुछ बोलती सी
ये ख़ामोशी कुछ गुमसुम सी !!
वो ख़ामोशी खौलता समन्दर
ये ख़ामोशी शांत नदी सी !!
वो ख़ामोशी वसंत की
ये ख़ामोशी पतझड़ सी !!
-----------------------
विश्वनाथ शिरढोणकर
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY