ढूँढती हूँ...
-अजन्ता शर्मा
उनको बिसारकर ढूँढती हूँ।
पहर-दर-पहर ढूँढती हूँ।
खाकर ज़हर ज़िन्दगी का,
शाम को, सहर ढूँढती हूँ।
अपने लफ्जों का गला घोंट,
उनमें असर ढूँढती हूँ।
अन्तिम पड़ाव पर आज,
अगला सफ़र ढूँढती हूँ।
बर्दाश्त की हद देखने को,
एक और कहर ढूँढती हूँ।
दीवारें न हों घरों के सिवा,
ऐसा एक शहर ढूँढती हूँ।
रंग बागों का जीवन में भरे,
फूलों का वो मंजर ढूँढती हूँ।
इश्क की रूह ज़िन्दा हो जहाँ,
ऐसी इक नज़र ढूँढती हूँ।
दिल को खुश करना चाहूँ,
वादों का नगर ढूँढती हूँ।
रौशनी आते आते टकरा गई,
सीधी - सी डगर ढूँढती हूँ।
छोड़ जाय मेरे आस का मोती,
किनारे खड़ी वो लहर ढूँढती हूँ।
जो मुझे डसता है छूटते ही,
उसी के लिये ज़हर ढूँढती हूँ।
जानती हूँ कोई साथ नहीं देता।
क्या हुआ ! अगर ढूँढती हूँ।
कौन कहता है कि मै ज़िन्दा हूँ?
ज़िन्दगी ठहर ! ढूँढती हूँ!
पत्थर में भगवान बसते हैं,
मिलते नहीं, मगर ढूँढती हूँ।
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY