जमाव
-अजन्ता शर्मा
तमतमाये सूरज ने मेरे गालों से लिपटी बूंदें सुखा डालीं,
ज़िन्दगी तूने जो भी दिया...उसका ग़म अब क्यों हों?
मैं जो हूँ
कुछ दीवारों और काँच के टुकड़ों के बीच
जहाँ चन्द उजाले हैं
कुछ अंधेरे घंटे भी
कुछ खास भी नहीं
जिसमें सिमटी पड़ी रहूँ
खाली सड़क पर
न है किसी राहगीर का अंदेशा
फिर भी तारों से डरती हूँ
कि जाने
मेरे आँचल को क्या प्राप्त हो?
फिर भी
हवा तो है!
मेरी खिड़की के बाहर
उड़ती हुई नन्हीं चिड़ियों की कतार भी है।
मेरे लिये
ठहरी ज़मीं है
ढाँपता आसमां है
ऐ ज़िन्दगी
तेरे हर लिबास को अब ओढ़ना है
तो उनके रंगों में फ़र्क करने का क्या तात्पर्य?
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY