Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

अक्सर देखा है

 
काम करते हुए मजदूरों को 
श्रम के शूरवीरों को 
जिनकी लिखी हुई तकदीरों में 
चौराहे पर होती 
श्रम की नीलामी को 
अक्सर देखा है 

नींव खोदते हुए हाथ 
गिट्टी तोड़ते हुए हाथ 
दहकती दुपहरी  में   
पसीने से लथपथ 
गमछे से बार बार 
मुँह पोंछते हुए 
प्यास से सूखता हुआ गला 
कोल्ड ड्रिंक पीता हुआ ठेकेदार 
प्यासे होंठों पर जीभ फिराकर 
उन्हें तर करने का असफल प्रयास 
पर प्यास तो बुझती ही नहीं 
आखिर बुझे भी तो कैसे  
बार बार पानी पिया तो 
मेट की डांट पड़ने का खतरा 
अक्सर देखा है 

स्लैब ढालते हुए
तसले ढोते हुए 
मौरंग और सीमेंट 
सीमेंट की रगड़ से 
हाथों व पैरों की 
अँगुलियों की पोरों से 
खून का रिसना
अक्सर देखा है 
कडाके की धूप
तसला ढोती हुए महिला 
पीठ पर बंधा गमछा 
गमछे में नवजात 
इधर उधर टुकुर टुकुर देखता 
घास में भूख से बिलखते  
कलेजे के टुकड़े  
असहाय मजदूर माँ 
अफ़सोस इस समय 
वो  कैसे पिलाये दूध
नग्न आँखों से घूरता हुआ मेट 
अक्सर देखा है 

कब आएगा उनका समय 
कब बहुरेंगे उनके  दिन 
अपने अनुरोध पर 
एक मशहूर सीमेंट कपनी नें 
काफी मजदूरों  का 
बीमा तो कराया 
पर बहुत अभी बाकी हैं 
कौन कराएगा उनका बीमा 
कौन दिलाएगा उन्हें 
सुरक्षा सहूलियतें 
व सिक्योरिटी उपकरण 
कब आएगा वो दिन 
आगे देखना है ....................
आगे आगे देखना है ....................
 
--अम्बरीष श्रीवास्तव 
वास्तुशिल्पीय अभियंता

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ