नेता जी सुभाष चन्द्र बोस व जननायक बालासाहब के की पावन स्मृति में
छंद सनातनी कुण्डलिया
बंगाली कायस्थ शुभ, कहलाते थे बोस.
दुनिया में नेता बने, थे सुभाष जी ठोस.
थे सुभाष जी ठोस, लौह सी उनकी छाती,
घबराते अंग्रेज, सभी, सेना थर्राती.
हुआ देश आजाद, उन्हीं से, डरे मवाली.
कोटिश नमन प्रणाम, बोस बाबू बंगाली..
बाला साहब ठाकरे, भारत माँ के लाल.
सनातनी सुविचार से, सचमुच किया कमाल.
सचमुच किया कमाल, बनायी शिव की सेना.
जोड़ा सारा देश, काम शुभ शिक्षा देना.
गर्वित कुल कायस्थ, आपका ढंग निराला.
छाया जग में नाम, दिलों में साहब बाला..
--इं० अम्बरीष श्रीवास्तव 'अम्बर'
LEAVE A REPLY