(मतदाता जागरूकता गीत)
नहीं रखना दिलों में कोई खोट, चुनावी मौसम लगा.
चलो अम्बर सवेरे डालें वोट, चुनावी मौसम लगा.
दारू व मुर्गे का लालच छोड़ें
नकद नरायन से मुँह मोड़ें
कसम-वसम वाला नाता ही तोड़ें
जिसे चाहें उसे ही दे दें वोट, चुनावी मौसम लगा.
चलो अम्बर सवेरे डालें वोट, चुनावी मौसम लगा.
गुंडे मवाली जो लड़ते इलेक्शन
पाया नया ये भी हमने है फंक्शन
नोटा बटन बुरे काटे कनेक्शन
चलें उनको बता दें औकात, चुनावी मौसम लगा.
चलो अम्बर सवेरे डालें वोट, चुनावी मौसम लगा.
शत प्रतिशत मतदान हो यारा
स्वच्छ प्रशासन की हो धारा
एक बनें हम एक हो नारा
वारे न्यारे करें ये सारे वोट, चुनावी मौसम लगा.
चलो अम्बर सवेरे डालें वोट, चुनावी मौसम लगा.
नहीं रखना दिलों में कोई खोट, चुनावी मौसम लगा.
रचनाकार:
इंजी० अम्बरीष श्रीवास्तव 'अम्बर'
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY