Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

लड़ते हैं गोमांस पर

 

समसामयिक कुण्डलिया
___________________________________
लड़ते हैं गोमांस पर, भक्षक, श्वान सियार.
गिरफ्तार रक्षक करे, भ्रमित वही सरकार?
भ्रमित वही सरकार, 'बीफ' दे जिसे सहारा.
इसको पशु-बलि मान, नही सद्भावी धारा.
देख पाशविक कृत्य, शर्म से मानव गड़ते.
ओढ़ सेक्युलर खाल, भ्रात जब पशुवत लड़ते..
____________________________________
कहलाते है बौद्धिक, जग में हैं विख्यात.
पुरस्कार लौटा रहे, वाह वाह क्या बात.
वाह वाह क्या बात, भावना प्रेम पगी है.
मित्र भले निष्णात, लेखनी जंग लगी है.
दीन-दुखी को देख, घाव मन के सहलाते.
दिल से लिखते दर्द, बौद्धिक तब कहलाते..
____________________________________
जल-दोहन अब मत करें, नहीं चलेगें पम्प.
नित्य हो रही फाल्ट है, जिससे हों भूकम्प.
जिससे हों भूकम्प, झेल पायेगें कैसे.
सावधान हों मित्र, खेल खेलें मत ऐसे.
रिमझिम हो बरसात, मुदित होते मनमोहन.
जल संचय हो नित्य, भूलिए भू जल-दोहन..
____________________________________
रचनाकार: इन्जी० अम्बरीष श्रीवास्तव 'अम्बर'

 

 

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ