राम औ रहीम नाम जपा था अभी-अभी.
उल्फत का दिल में बीज उगा था अभी-अभी.
जिसने किया था प्यार उसे टूटकर सनम,
उससे दगा किया औ ठगा था अभी-अभी.
ऐलान साफ़ था कि रकम ब्लैक मत रखें,
तुमने कहाँ सुना जो कहा था अभी-अभी?
बदले हजार पाँच सौ मोदी की सर्जिकल,
लाइन में लग अमीर गिरा था अभी-अभी.
ढेरों था जमा जिनका उड़ा सब वो ले गया,
झोंका जो आँधियों का चला था अभी-अभी.
मौनी का टूटा मौन लगा वो भी बोलने,
झटका जो जोरदार लगा था अभी-अभी.
बेहतर यही न बंद हो व्यापार मुल्क का,
कहना न फिर ये लट्ठ चला था अभी-अभी.
भगवान मान उसको जिसे भक्त मिल गए,
अच्छा लगा जो तंज किया था अभी-अभी.
हड्डी व मांस नोच के कुत्ते जो भौकते,
होगा शिकार शेर यहाँ था अभी-अभी.
'अम्बर' सहें जो आज की तकलीफ साथियों,
बेहतर बनेगा मुल्क सुना था अभी-अभी.
______________________________
इंजी० अम्बरीष श्रीवास्तव 'अम्बर'
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY