Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

 

नयनों में अश्रुधारा, मन में कुँवर कन्हाई.
इन आँसुओं से हरि ने, यमुना तरल बहाई.
बढ़ता है पाप जब-जब, तब-तब धरा ये रोती;
श्रीकृष्ण जन्म लेते, सबको हृदय बधाई..

 

 

असुरों को भेजता नित आतंक पल रहा है.
रह-रह के फूटें ग्रेनेड, हमको ये खल रहा है.
कर बुद्धि को सुदर्शन, इन सबको ख़ाक कर दो;
यह काम कंस का है कश्मीर जल रहा है..

 

 

इंजी० अम्बरीष श्रीवास्तव 'अम्बर'

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ