आज फिर कोई गजल तेरे नाम हो न जाए
कहीं लिखते लिखते शाम हो न जाए
किया इंतज़ार तेरे इजहारे मोहबत का
यह ज़िंदगी कहीं यूँ ही तमाम हो न जाए
अब तो चारो पहर दिखाई देता है चेहरा तेरा
अब यह जनून कहीं सरेआम हो न जाए
एक मुदत से दिल के पास हो तुम
फिर कहीं यह दिल उदास हो न जाए
आज फिर कोई गजल तेरे नाम हो न जाए
किनारे की चाह लहरों को खींच लाती है
तुझे पाने की आस में कहीं कयामत अंजाम हो न जाए
उठेगे हाथ जब दुआ मांगने के लिए
तेरी ही तस्वीर को सलाम हो न जाए
..................................................................
अंजु जायसवाल
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY