यह मीम कई जगह देखा। माँ बच्चों को अच्छे से खिलाती है, इसका मज़ाक है।
दो मिनट रुक के सोचिए- पति को किनारा दे दिया, बच्चों को शेप वाला सुंदर हिस्सा.. फिर अपने लिए क्या बचा होगा? बच्चे का बचा-खुचा?
सिर्फ़ इतना ही सोचना होता है और फिर ऐसे मीम शेयर करने में शर्म आएगी।
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY