अक्सर ऐसा होता किया भला जिसका,
वह ही शक्स बुरा चाहता क्यो उसीका!
शायद तभी कहे नेकी कर दरिया मे डाल,
अज़ब दुनिया, गज़ब है इसका हालचाल ;
सगे रिश्तों की कद्र नहीं, तोहमत जरूर है,
उल्फ़त मे फंस मोहब्बत से शिकवा सरूर है,
इन्सान की कद्र नहीं,इन्सान फ़िर भी कहलाता !
बन फ़रिश्ता यहाँ, इन्सानियत का पाठ पडाता !
सुनने काबिल थी जो बात, सुनता कोई नहीं |
फ़िर न सुननेवाली बात पर नाराज़ होता वही |
शिकवा बुतों से कैसा,मृतकों के शहर मे आवाज़ है!
दुनिया ही तमाशाई,जमाने में हर कोई हरजाई है!
फ़िर भी आदमी नक्शे-मुहब्बत पर चलता क्यों है;
आदमी आदमी से तब मोहब्बत ही करते क्यों है ?
शायद जर्रे-जर्रे दिल में, सन्नाटा और तन्हाई है,
कैसे कर बताऊँ, हल्की सी चाहत इसकी दवाई है|
किसी की प्यारी - निगह को मिले जगह कहीं पे ;
हर दर्द बरदाश्त हो जाये जब ऐसे मे दिल खाली है!
इन्सानी फ़ितरत,खुदाई मे दख़लअन्दाजी करनी है;
ख़ुदा क्या करते,बनाई जो दुनिया,तो उसे चलानी है|
सजन कुमार मुरारका
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY