Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

जीवन....!

 

देख सोचता
हाइकु प्रयास में
सब लिखते
............
जीवन पर
या अन्य बिषय मे
चाहत मेरी
.............
आप सुधारें
लिख पाऊं मैं जैसे
देवें सुझाव
——————————————————————————————–
जीवन मृत्यु
रंग-मंच सजा के
हम पात्र है
….
अच्छा वर्ताव
अनुशाषण दिखें
मिलता फल
….
पाप या पुण्य
कर्म के अनुसार
विधी-विधान
....
सुन्दर तन
कलुषित है मन
सूर्य-ग्रहण
.....
जाना निश्चित
प्रभु का गुण-गान
मुक्ती-उपाय
.....
समय जाये
करनी है तैयारी
अंतर्मन की
.....
रूप का गर्व
मन मे अहंकार
तय पतन
..........
ऊँची दुकान
सजावट सुन्दर
फीका सामान
.....
प्यार वेवफा
सौदेबाजी व्यापार
दिल का दगा
....
दिल भी दिया
जान चाहिये देंगे
दिलदार है
........
सत्य-अमर
झूठ का बोलबाला
सत्य निस्तेज
.......
सच या न्याय
धर्य भरी परीक्ष्या
सहना पढ़े
......
झूठ जितता
सच हार जाता है
झूठा है भ्रम
.....
सच की राह
आसां नहीं मंजर
लगे रहना
.......
काहे की चिन्ता ?
चिन्ता चिता सामान
लो प्रभु नाम

:-सजन कुमार मुरारका

 

 

 

--------------------------------------------------------------------------

 

 


जाती के नाम
आरक्षण का खेल
सत्ता चाहिए
************
धरम में भेद
राजनेताओं का कम
बाँट के रखें
************
निश्चुप लोग
दोषारोप करते
कैसे सुधरे
***********
सहना अच्छा
गलत को न सहे
अनन्या बढ़ें
***********
गति है प्राण
रुकना है मरण
चलते रहो
***********
सुख या दुःख
चक्रावत घूमते
सहे सो रहे
************
जग दूषित
प्रकृति का विनाश
ध्वंस आह्वान
************
हमारा टैक्स
फायदा न देशका
मजा नेता का
*************
इन्साफ रोता
पैसे की ताकत
अँधा कानून
**************
हाय किशन
अनाज पैदा कर
भूखा रहता
***************
देश का हल
नित्य नये घोटाले
हद हो गई
****************
सहते हम
अनन्याकरीयों को
अनन्या करें
***************
सिलिंडर छ
काफी भूखे देश मे
बनाने है क्या ?
***************

:- सजन कुमार मुरारका

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ