Biography
डॉ.एम.जी.नाडकर्णी
नाम ........ डॉ. एम.जी. नाडकर्णी
जन्म दिनांक ........... 3 जून 1939
शैक्षणिक योग्यता .......... एम.ए.,(अर्थ.)(मेरिट), एम.कॉम., पी-एच.डी.,
बी.एड.(मेरिट), डी.पी.एड.
आई.जी.डी. परीक्षा (जे.जे.स्कूल ऑफ आर्ट्स, मुम्बई - 1955)
प्रसारण(आकाशवाणी) .......इन्दौर से 35 से अधिक वार्ताएँ, समीक्षाएँ, प्रश्नोत्तरी
प्रश्न मंच, राष्ट्रमण्डल खेलों की समीक्षाएँ, चर्चाएँ, उत्तरगाथा प्रसारित।
रूचि - ................. लेखन, ड्राईंग - पेण्टिग. स्पोर्ट्स,
प्रकाशन - 1. कहानी संग्रह ‘भूल-बिसरे’ प्रकाशनाधीन जनवरी अंत तक प्रकाशित होने की संभावना।
2.पत्र-पत्रिकाओं में कहानियाँ, संस्मरण प्रकाशित।
3. पुस्तक- ‘प्रेक्टिकल प्राब्लेम्स इन स्टेटिक्स एण्ड देयर सॉल्यूशन्स’
4. पाक्षिक पत्रिका ‘सरिता’ में कहानी ‘फैसला’ प्रकाशित।
5. ‘मुक्ता’ में दो संस्मरण प्रकाशित।
6. ‘अहा! जिन्दगी’ की चित्र पहेली पर लिखी गई पंक्तियाँ चार बार सराही गई।
अगस्त 2016 में भी सराही गयी।
7. जयपुर से प्रकाशित ‘पत्रिका’ के रविवारीय संस्करण ‘हेल्थ’
दिनांक 4 सितम्बर 2016 पृष्ठ 2 पर मेरी कहानी ‘निःशब्द’ प्रकाशित।
खेल विधा - 1.अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक टेबल टेनिस।
2. निर्णायक - अ. विश्व कप (दिल्ली 1987),
ब. सेफ गेम्स (कोलकता),
स. एशिया कप (पूना),
द. एशियन गेम्स (गोआ),
इ. अंतरसंस्थानिक टेबल टेनिस चेम्पियनशिप जैसलमेर राजस्थान
ई. राष्ट्रीय टेबल टेनिस चेम्पियनशिप, कोझीकोड़, नई दिल्ली,
रायपुर, भोपाल, इन्दौर।
सम्प्रति - सेवानिवृत्त प्राध्यापक एवं विभागाघ्यक्ष, अर्थशास्त्र, (उच्च शिक्षा विभाग)
(शासकीय सेवा में कुल सेवाकाल 40 वर्ष)
पता - डॉ. एम.जी.नाडकर्णी,
सेवा निवृत्त प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष (अर्थशास्त्र)
सी-7/30 महानन्दा नगर, उज्जैन (म.प्र.) 456010 फोन- 0734/2513257
मोबा. 9194248 46105 email: vimarshujn@gmail.com
Powered by Froala Editor