Biography
राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी''
भारतवर्ष के गांवों में मुझे भी शिक्ष का अवसर मिला और मैंने भी गांवों में पल बढ़ कर अपनी बाहरवीं तक की शिक्षा प्राप्त की और बारहवीं के बाद जैंसा की अक्सर गांवों में होता है कि नौकरी के लिए शहर की ओर आना पड़ता है मैं भी गाँव छोड़ कर दिल्ली जैंसे शहर में आ गया और व्यक्तिगत रूप से वी. ए. और एम. ए.(हिंदी) हेमंती नंदन गढ़वाल विश्व विद्यालय से किया और साथ ही साथ अपनी रोजी-रोटी की तलाश में भटकता रहा। कुछ समाचार और पत्र -पत्रिकाओं में छुट-पुट रचनाएँ प्रकशित हुई, मैं आजकल, साहित्य अमृत, वागर्थ, हंस जैंसी पत्रिकाओं का नियमित पाठक रहा हूँ इन पत्रिकाओं से साहित्य के बारे में बहुत कुछ सीखता रहा। अंतरजाल पर बहुत सी रचनाये प्रकाशित हुई और आपना एक ब्लॉग भी लिखता हूँ 'बिखरे हुए आक्षरों का संगठन' ( http://bikhareakshar.blogspot.in/)
कुछ रचनाकार मित्रों के साथ शुक्ति प्रकाशन ने एक पुस्तक प्रकाशित की है 'भावांजलि' जो की मेरी भी प्रकाशित रचनाओं की पहली पुस्तक है । बाकि आप सभी पाठक मित्रों का स्नेह और आशीर्वाद यूँ ही बन रहे तो मैं अपनी कलम से आप सब मित्रों के समक्ष हर सुख-दुःख यूँ ही बयां करता रहूँगा !
आप आभारी
राजेन्द्र सिंह कुँवर 'फरियादी'
गाँव -सिरसेड, पट्टी -कड़ाकोट,
पोस्ट - कफना, द्वरा - कीर्तिनगर
तहसील - देवप्रयाग
जिला -टेहरी गढ़वाल
उत्तराखंड
Powered by Froala Editor