Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator
user

हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ

Biography

राजेन्द्र प्रकाश वर्मा

 

नाम - राजेन्द्र प्रकाश वर्मा
जन्म-- 1 फ़रवरी 1948
जन्मस्थान - जबलपुर , मध्य प्रदेश
शिक्षा -- एम ए ( समाजशास्त्र ) बी एड,
पत्रकारिता पत्रोपाधि
प्रयाण - 14 मई 2010
स्थान - फैज़ाबाद , उत्तर प्रदेश
लेखन एवम् प्रकाशन --
सन् 1965 से देश की अनेक लब्ध प्रतिष्ठ पत्र पत्रिकाओं में कहानियाँ, व्यंग्य , लघुकथा , गीत , ग़ज़ल तथा कविताएँ निरन्तर
प्रकाशित होती रहीं। आकाशवाणी से समय समय पर प्रसारण। कुछ कहानियाँ 'रवि वर्मा ' नाम से प्रकाशित।
प्रकाशित कृतियाँ --
' अपराधी बालक का सुधार' (मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रकाशित ) जलते सवालों का रेगिस्तान ( काव्य सन्ग्रह ) नहले पर दहला ( हास्य व्यंग्य कविताओं का सन्ग्रह ) अँधेरे का आदमी ( काव्य सन्ग्रह ) बिजनेस सीक्रेट ( हास्य व्यंग्य सन्ग्रह )।
सम्मान--
'साहित्य श्री' एवम् 'शारदा प्रसाद भुशुण्डि स्मृति सम्मान '।
अन्य --
' उठा ज़माना ' साप्ताहिक , 'अभी अभी' साप्ताहिक, ' हम आप ' साप्ताहिक' ( सभी फैज़ाबाद नगर से प्रकाशित ) तथा 'नया मोर्चा' साप्ताहिक, फैज़ाबाद का श्री सुनील अमर के सहयोग से प्रकाशन तथा सम्पादन। ' जनमोर्चा' दैनिक , फैज़ाबाद , दैनिक जागरण , तरुण मित्र- जौनपुर , 'नये लोग' -फैज़ाबाद से भी जुड़े रहे। कानपुर से प्रकाशित साप्ताहिक समाचार पत्र 'द मॉरल ' के सम्वाददाता रहे। फैज़ाबाद नगर में नुक्कड़ नाटक का प्रारम्भ आप द्वारा ही किया गया। रंगमञ्च के कलाकार के रूप में भी प्रसिद्ध ।विभिन्न प्रकार की आवाज़ें निकालने एवम् मिमिक्री में माहिर। बाद में समाजसेवा तथा स्वतंत्र लेखन को अपना लिया। 14 मई 2010 को लूटने के लिए घर में घुस कर कुछ लुटेरों द्वारा अकेला पाकर निर्ममता पूर्वक नृशंस हत्या कर दी गयी।

 

Powered by Froala Editor