Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator
user

हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ

Biography

सर्वेश कुमार मारुत

 

नाम-सर्वेश कुमार
उपनाम-मारुत
पिता-श्री रामेश्वर दयाल
माता-श्रीमती माया देवी
पता-ग्राम/पो॰-अंगदपुर खमरिया,
थाना-भुता,
तहसील-फरीदपुर,
जिला-बरेली (उ॰प्र॰)
पिन न॰-243503
मो॰-9761128503
शिक्षा- एम॰ ए॰(अर्थशास्त्र),
बी॰ एड॰
रचनाएं-मैं पानी की बूँद हूँ छोटी,
नारी,
बसंत का मौसम ,
दीर्घ पथ पर एक अबला,
अब काँटा बन चुका शरीर,
मैं पत्थर की मूरत हूँ,
ओ! नन्हें बादल के टुकड़े,
प्यारी कोयल,
जाति,
चल -चला -चल,
बादल काले, आदि।

 

Powered by Froala Editor