Biography
विजय निकोर जी का जन्म दिसम्बर १९४१ में लाहोर में हुआ ...
१९४७ में देश के दुखद बटवारे के बाद दिल्ली में निवास ।
अब १९६५ से यू.एस.ए. में हैं । १९६० और १९७० के दशकों में हिन्दी और अन्ग्रेज़ी में
कई रचनाएँ प्रकाशित हुईं...कल्पना, लहर, आजकल, वातायन, जागृति, रानी, Hindustan Times,
Thought, आदि में, ... और अब प्रवक्ता, प्रवासी दुनिया, नव्या, सृजनगाथा, वटवृक्ष में प्रकाशित।
अब कई वर्षों के अवकाश के बाद लेखन में पुन: सक्रिय हैं और गत कुछ वर्षों में तीन सौ से
अधिक कविताएँ लिखी हैं। कवि सम्मेलनों में नियमित रूप से भाग लेते हैं ।