Biography
विश्वनाथ शिरढोणकर
मैंने साहित्य सेवा सन १९६३ से हिंदी में शुरू की। उन दिनों इंदौर से पकाशित दैनिक , ' नई दुनिया ' में बहुत सारे लेख , कहानियाँ और कविताऍ प्रकाशित हुई। खुद के लेखन के अतिरिक्त उन दिनों मराठी के प्रसिध्द लेखकों , यदुनाथ थत्ते , राजा राजवाड़े , वि . आ . बुवा , इंद्रायणी सावकार , रमेश मंत्री आदि की रचनाओं का मराठी से किया हुआ हिंदी अनुवाद भी अनेक पत्र - पत्रिकाओं में प्रकाशित। इंदौर से ही प्रकाशित मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति की प्रसिध्द मासिक पत्रिका ' वीणा ' में कहानी का प्रकाशन। आगरा से प्रकाशित - ' नोंकझोंक ' , इंदौर से प्रकाशित , ' आरती 'में कहानियों का प्रकाशन। आकाशवाणी इंदौर तथा आकाशवाणी भोपाल एवं विविध भारती के ' हवा महल ' कार्यक्रमों में नाटको का प्रकाशन। ' नईदुनिया ' के दीपावली - २०११ के अंक में कहानी का प्रकाशन।
---------------------
मराठी में इंदौर से प्रकाशित , ' समाज चिंतन ' , ' श्री सर्वोत्तम ' , साप्ताहिक ' मी मराठी ' बाल मासिक , ' देव पुत्र ' आदि के दीपावली अंको सहित अनेक अंको में नियमित प्रकाशन।
मुंबई से प्रकाशित , ' अक्षर संवेदना ' ( दीपावली - २०११ ) तथा ' रंग श्रेयाली ' ( दीपावली २०१२ तथा दीपावली २०१३ ) , कोल्हापुर से प्रकाशित , ' साहित्य सहयोग ' ( दीपावली २०१३ ) , पुणे से प्रकाशित , ' काव्य दीप ' , ' सत्याग्रही एक विचारधारा ' , ' माझी वाहिनी ' इत्यादि में कथा , कविता , एवं ललित लेखों का नियमित प्रकाशन।अभी तक ५० कहानियाँ , ५० से अधिक कविताएँ व् १०० से अधिक ललित लेखों का प्रकाशन I फेसबुक पर हिंदी / मराठी के ५० से भी अधिक साहित्यिक समूहों में सक्रिय सदस्यता। मराठी कविताविश्व के , ई - दीपावली २०१३ के अंक में कविता प्रकाशित।
पुस्तकों में मराठी में एक काव्य संग्रह , ' बिन चेहऱ्याचा माणूस खास ' को इंदौर के महाराष्ट्र साहित्य सभा का २००८ का प्रतिष्ठित ' तात्या साहेब सरवटे ' शारदोतस्व पुरस्कार प्राप्त।
एक ही विषय पर लिखी १२ कविताऍ और उन्ही विषयों पर लिखी १२ कथाओं का अनूठा
काव्यकथा संग्रह , ' कविता सांगे कथा ' का वर्ष २०१० में इंदौर से प्रकाशन। वर्ष २०१२ में एक कथा संग्रह , ' व्यवस्थेचा ईश्वर ' तथा एक ललित लेख संग्रह , ' नेते पेरावे नेते उगवावे ' का पुणे से प्रकाशन। वर्ष २०१४ में एक काव्य संग्रह , ' फेसबुकच्या सावलीत ' का इंदौर से प्रकाशन।
--------------
विश्वनाथ शिरढोणकर ,
१०१ , श्री कृष्ण अपार्टमेंट ,
२८८ , लोकमान्य नगर ,
इंदौर , म प्र , - ४५२००९
मो। ९८९३१ २५२४७
ई मेल - vinita.vishwanath@gmail.com